Bikaner Breaking
  • Home
  • Play
  • बीकानेर की इन बेटियो ने गोल्ड मेडल व रजत पदक जीत कर बढ़ाया मान…
Image

बीकानेर की इन बेटियो ने गोल्ड मेडल व रजत पदक जीत कर बढ़ाया मान…

RASHTRADEEP NEWS

एक बार फिर खेल में बीकानेर का बढ़ा कद। कर्नाटक के मिर्जापुर में आयोजित 28वीं नेशनल रोड़ साइक्लिंग चेम्पियनशिप सीनियर महिला वर्ग में करमीसर निवासी धर्माराम गाट की पुत्री अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मोनिका गाट ने भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता है।

साथ ही टीम रेस में मोनिका की टीम ने भी गोल्ड जीता है। वहीं, राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बासी बरसिंहसर निवासी ओमप्रकाश सियाग की पुत्री अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता सियाग के प्रतिनिधित्व में राजस्थान की टीम ने ब्रॉज मेडल हासिल किया है।

बता दें कि 2022-23 में इसी प्रतियोगिता में कविता ने गोल्ड मेडल जीता था। मोनिक व कविता की इस उपलब्धि से एक बार फिर बीकानेर जिले का नाम रोशन हुआ। मोनिका ने भी इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *