RASHTRADEEP NEWS
SI पेपर लीक मामले में कार्यवाही करते हुए बीकानेर के IG ने आठ ट्रेनिंग SI को निलंबित कर दिया है। IG ओमप्रकाश ने बताया कि, 2021 SI भर्ती परीक्षा में नकल प्रकरण SOG द्वारा गिरफ्तार किए गए आठ SI को निलंबित किया गया है।
जिसमे श्रीगंगानगर जिले के करणपाल गोदारा, जगराज, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीष, अंकित गोदारा, बीकानेर की मंजू बिश्नोई और हनुमानगढ़ की मंजू देवी शामिल है। इस मामले में काफी समय से कार्रवाई लंबित थी। क्योंकि सरकार और पुलिस मुख्यालय की अनुमति नहीं मिली। लेकिन अब हरी झंडी मिलने के बाद यह कार्यवाही रेंज द्वारा की गई। बता दे, बीकानेर के साथ जयपुर, उदयपुर ओर कोटा रेंज के भी SI को निलंबित किया गया है।