BJP National President Election Process
आज राजस्थान BJP का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। इसी के साथ 25 वरिष्ठ नेताओं को भी राष्ट्रीय परिषद का सदस्य चुना गया है। प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश से 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का भी निर्वाचन किया गया, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे। बता दे, पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के लिए यह आवश्यक है कि प्रतिनिधि कम से कम 15 सालों तक पार्टी का प्राथमिक सदस्य रहा हो।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, सतीश पूनिया, सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ओंकार सिंह लखावत, नारायण लाल पंचारिया, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, अलका गुर्जर, प्रभुलाल सैनी, अनीता भदेल, रमेश यादव, जसवंत सिंह गुर्जर, कनकमल कटारा, रामकिशोर मीणा, अजय पाल सिंह, निर्मल कुमावत, प्रसनजीत मेहता, प्रताप लाल, ओमप्रकाश शामिल हैं।