RASHTRA DEEP NEWS
दिल्ली में लाए गए केंद्र के अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का साथ मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस 16 जुलाई को केंद्र के अध्यादेश का विरोध करने का ऐलान कर सकती है। कांग्रेस ने 16 जुलाई को संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है। जिसके बाद पार्टी अपना रुख साफ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से अध्यादेश का विरोध करने का ऐलान करने के बाद अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकते हैं। बीते मई के महीने में केंद्र सरकार ने दिल्ली में ग्रुप-ए अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण गठित करने के लिए एक अध्यादेश जारी किया था।
अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर समर्थन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी से भी मिलने का समय मांगा था। हालाकि मुलाकात नहीं हो पाई।
कांग्रेस की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की अगली बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होनी है। आम आदमी पार्टी को विपक्षी पार्टियों की इस दूसरी बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस से निमंत्रण भी मिला हैं।