RASHTRADEEP NEWS – राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करी। जिसके चलते जयपुर पुलिस ने आज 30 से ज्यादा बदमाशों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। जिसमे तीन लोग ऐसे भी है जो ज्योतिषी बनकर लोगों को ठग रहे थे।
इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट डोंगल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। जांच में मिले कागजों से करीब 30 करोड़ रुपए का लेनदेन का हिसाब मिला है। ये लोग ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के साथ-साथ ऐप के माध्यम से लोगों को गैम खिलाते और लाखों रुपए लूटा करते थे। सूचना मिलने देर रात जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी, डीएसटी वैस्ट पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई। फिर एक्शन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने एक जगह ठगों को हाथ ऊपर कर बैठा लिया।