RASHTRADEEP NEWS
यह घटना चुरू शहर के जीण माता मंदिर के पास की है। जहां ज्वैलरी दुकान के लाखो की चांदी पार कर ली। इस सम्बंध में राजेश कुमार प्रजापत ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है।
याचक ने बताया कि, घर के पास ही सोने-चांदी की दुकान है। जिसमें बाबूलाल प्रजापत काम करता है। रविवार शाम चार बजे ही गांव चला गया था। देर रात करीब 1:20 तीन अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का कुंटा और अंदर लगे कांच के दरवाजे का लॉक तोड़ दुकान में घुस गए। चोरों ने दुकान से करीब 3.50 किलो चांदी का और 9 ग्राम सोना चोरी कर लिया।
साथ ही, दुकान में रखी तिजोरी को भी तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह तिजोरी टूटी नहीं। जब सुबह 4 बजे उठे तो देखा कि दूकान खुली पड़ी है। और सामान भी बिखरा हुआ था। पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर, सीसीटीवी के आधार पर चोरों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।