Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर में चोरों ने एक साथ पाँच घरों में की चोरी ,लाखो का माल लिए गायब…
Image

बीकानेर में चोरों ने एक साथ पाँच घरों में की चोरी ,लाखो का माल लिए गायब…

RASHTRA DEEP NEWS

बीकानेर में श्रीडूंगरगढ़ के आडसर गांव में बीती रात चोरों ने लगातार पांच घरों में चोरी कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही चोरों ने बच्चों के गुल्लक तक उठा ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में हंगामा मच गया। पुलिस भी हाथों हाथ पहुंच गई है।

बताया जा रहा है कि देर रात करीब 2 बजे के बाद पिकअप लेकर आए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। एसआई वीरचंद व हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। गांव के बाजार की मुख्य गली में चोरों ने चार घरों में की चोरी जबकि लाखनसर रोड स्थित एक अन्य घर में भी चोरी का प्रयास किया। चोरी के बाद सामान घर के बाहर सूनसान एरिया में फैंक गए। पुलिस के अनुसार शुभकरण तातेड़ के मकान में चोरी हुई है।

यहां सुरेश कुमार वर्मा किराए पर रहते हैं। वो घर के आगे के कमरे में सो रहे थे, इसी दौरान पीछे की ओर बनी खिड़की तोड़ कर चोर घुसे।यहां करीब ढाई लाख नगदी चोर ले गए। इसके अलावा गुल्लक में रखी चिल्लर भी चोर ले गए। सुरेश कुमार ने बताया कि करीब 13 किलो सोना, 17 भरी चांदी, एक एलसीडी चोर ले गए। एक अन्य घर में भी लोहे की पेटियों में रखा सामान चोरी कर ले गए।

खिड़की तोड़कर घुसे चोर, सुरेश के घर के पास ही स्थित लूणाराम गंगाजल उपाध्याय का घर है। घर के सदस्य छत पर सो रहे थे, इसी दौरान चोरों ने एक खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कीमती सामान एक्खठा कर ले गए। करीब 5 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चोरी हुए हैं। इसी मकान के पास दो भाइयों का मकान चेनरूप व इन्द्रचंद पुत्र किस्तूरचंद छाजेड़ के मकान में मेन गेट तोड़ कर घुसे।ये दोनों मकान मालिक बाहर रहते हैं और इनके घरों में सामान बिखरा पड़ा है परंतु नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। वहीं लाखनसर रोड पर प्रदीप नाई के घर में चोरी हुई है। इसी के परिवार के शंकरलाल नाई के घर भी चोरों ने घुसने का प्रयास किया परंतु विफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *