• Home
  • Rajasthan
  • चोरों ने कोंग्रेस नेता के ऑफिस को बनया निशाना, गार्ड को बेहोश कर की चोरी…
Image

चोरों ने कोंग्रेस नेता के ऑफिस को बनया निशाना, गार्ड को बेहोश कर की चोरी…

RASHTRADEEP NEWS

जयपुर में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के ऑफिस में चोर सिक्योरिटी गार्ड को बेहोश कर लाखों रुपए का सामान चोरी किया। मुहाना थाना इलाके में हुई घटना के दौरान बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुष्पेंद्र भारद्वाज ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची मुहाना थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया।

पुष्पेंद्र भारद्वाज के गार्ड ने रिपोर्ट में बताया, की 17 मई की रात करीब 12.30 बजे दो शातिर चोर ऑफिस में घुसे। चौकीदार को कुछ सुंघा कर बेहोश कर दिया। इसके बाद आराम से पूरे ऑफिस में जाकर हर एक जगह की तलाशी ली। चोर एलईडी टीवी, कंप्यूटर और कुछ छोटे मोटे समान को ही अपने साथ ले गए। इन्हीं चोरों ने कार्यालय से थोड़ी दूर एक वारदात करते हुए 60 हजार रुपए नगद और 3 मोबाइल भी चोरी किए हैं। घटना के बाद कार्यालय के कर्मचारी बनवारीलाल ने मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

बता दें कि पुष्पेन्द्र ने विधानसभा चुनाव में सांगानेर सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने चुनाव लड़ा था। इस वारदात के बाद उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर सीएम पर सवाल खड़े किए है। घटना को लेकर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का कहना है कि वह हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरे पर हैं। लेकिन इसी बीच उनके कार्यालय को चोरों ने निशाना बनाया है। जबकि उनका कार्यालय मुख्यमंत्री के चुनाव कैंप से सिर्फ 100 मीटर की ही दूरी पर ही है।

सांगानेर में ऐसा लगता है, जैसे कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। यहां सरकार बदलने के बाद से चोरी, चैन स्नैचिंग, डकैती जैसी बड़ी वारदातें हुई हैं। यहां के वर्तमान विधायक को कोई चिंता नहीं है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो सरकार उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *