Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • हेड कांस्टेबल की कार लूटने वाले चोर हुए गिरफ्तार, लिफ्ट मांगी और गाड़ी में घुसकर की मारपीट…
Image

हेड कांस्टेबल की कार लूटने वाले चोर हुए गिरफ्तार, लिफ्ट मांगी और गाड़ी में घुसकर की मारपीट…

RASHTRADEEP NEWS

पिछले महीने बीकानेर पुलिस के जिस हेड कांस्टेबल से बदमाश कार छीनकर ले गए थे, उन बदमाशों को पुलिस ने एक महीने की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बीकानेर-देशनोक मार्ग पर ये घटना चार अक्टूबर को हुई थी, इसके बाद से पुलिस उसे ढूंढने में लगी थी।
आरकेपुरम में रहने वाले और पुलिस लाइन में तैनात गजेन्द्र सिंह ने एफआईआर में कहा था कि वो अपने दोस्त चन्दन सिंह की गाड़ी वेन्यू में देशनोक जा रहा था। जोधपुर बाईपास के पास रात करीब 9.30 से 10 बजे के बीच गोविन्द होटल से पहले दो लडके जिनकी उम्र लगभग 20-25 के बीच थी। उन्होंने हमें रोका और कहा कि हमें थोडा आगे बीकानेर बाईपास तक छोड़ दो। जिस पर गाडी में बैठा लिया उदयरासर बाईपास से थोड़ा आगे दो और लड़के खडे थे। जिन्होंने ईशारा किया। वो लड़के भी आ गए और मेरे साथ मारपीट की ओर कार लूटकर ले गए। इस मामले की जांच एएसआई महावीर प्रताप सिह को सौंपी गई।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीओ गंगाशहर मुकेश सोनी के नेतृत्व में डीएसटी व अन्य टीमों का गठन किया। कॉल डिटेल, आसपास के सीसीटीवी फुटेज सहित अनेक तकनीकी माध्यमों से जांच करके पुलिस ने अब गिरफ्तारी शुरू कर दी है।
घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए। करीब पचास सीसीटीवी फुटेज से कुछ स्थिति स्पष्ट हुई। पूर्व में लूट करने वालों पर भी नजर रखी गई। चार बदमाशों को जिला विशेष टीम के सहयोग से चिन्हित किया गया है। जिसमें दो की गिरफ्तारी हो गई है।

ऐसे हुआ घटनाक्रम
बाईपास मे सुन सान जगह पर चारों बदमाश एकत्रित होकर लूट की योजना बना रहे थे। रात होने का इंतजार कर रहे थे। जयपुर जोधपुर बाईपास पर रात होने पर गाडी आती दिखाई दी तो लिफ्ट मांग ली। धरनोक निवासी सुरेश बागूडा ने कार रुकवा ली और गाड़ी में बैठ गया। तीन और बदमाशों को बुला लिया। जिसमें दिनेश विश्नोई निवासी धरनोक व संदीप विश्नोई निवासी मोडायत जबरदस्ती बैठ गए। प्रकाश विश्नोई निवासी मोडायत अपनी बाईक लेकर रवाना हो गया। व गाडी मे सवार बदमाशों ने हैड कानि के साथ मारपीट कर गाडी मे पीछे बैठा लिया। मारपीट कर हाथ पैर बांधने की कोशिश करने लगे तो उदयरामसर चौराहे पर गाड़ी से कुदकर अपनी जान बचा ली। बदमाश गाडी लेकर फरार हो गये। अब पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दो और बदमाशों की तलाश की जा रही है। इनमें पुलिस ने प्रकाश बिश्नोई और दिनेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। संदीप और सुरेश बागूडा अब तक फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *