Rajasthan – शिव से निर्दलीय विधायक Ravindra Singh Bhati के खिलाफ एक साल में तीन प्रकरण बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा के विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं, जिनकी जांच CBI कर रही है। वहीं, इन मुकदमों को फर्जी और दबाव की राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाटी ने कहा कि, जेल और मुकदमों से वे नहीं डरते गुदड़ी ओढक़र सोने वालों में से नहीं हूं। यह केवल प्रेशर पॉलिटिक्स है। जेल में डालेंगे तो जेल चले जाएंगे। जनता की आवाज उठाने की जिम्मेदारी है।
जाने कब दर्ज हुए मुकदमे
- सोलर परियोजनाओं को अटकाने और कर्मचारियों-अधिकारियों को धमकाने को लेकर 19 जनवरी को शिव पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया।
- विधायक भाटी पर पचपदरा पुलिस थाने में 29 अप्रेल को धारा- 144 का उल्लंघन, राजकार्य में बाधा और हाइवे जाम करने का केस दर्ज हुआ।
- जैसलमेर के झिझनियाली पुलिस थाने में 17 नवंबर को राजकार्य में बाधा और मार्ग अवरुद्ध करने को लेकर मामला दर्ज हुआ।