Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी के स्वास्थ्य को लेकर आई यह बड़ी खबर…
Image

कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी के स्वास्थ्य को लेकर आई यह बड़ी खबर…




RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर लाल डूडी के स्वास्थ्य लाभ में लगातार वृद्धि होने का सुखद समाचार उनकी धर्मपत्नी सुशीला रामेश्वर डूडी ने दिया है। नोखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरी सुशील डूडी चुनाव की वोटिंग होने के अगले दिन से दिल्ली में डूडी के पास मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य में पिछले कुछ दिनों से काफी सुधार हुआ है और उनके पास बैठा कोई व्यक्ति आवाज देता है तो वो आंखें भी खोल रहे हैं और दोनों तरफ गर्दन भी घूमा रहें हैं, जिस तरफ से हम आवाज देते हैं। उसी तरफ वह आवाज सुनकर गर्दन को घूमा रहें हैं दाएं और बाएं और अपने हाथों को व पैरों को भी अपने स्तर पर हिला रहें हैं व ऊपर नीचे कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य में लगातार जारी सुधार के अनुसार आशा करते है कि ईश्वर डूडी साहब के हम सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं को पूरी तरह से सुन रहे हैं और जल्द ही उनको पूरी तरह से स्वस्थ करके हम सबके बीच भेजेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *