RASHTRADEEP NEWS
मामला दौसा के महवा विधानसभा क्षेत्र का है। महवा से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रत्याशी आशुतोष झालानी चुनावी मैदान में हैं। प्रत्याशी ने अपनी संभावित हार देखते हुए खुद पर हमले का नाटक रचा लेकिन मंडावर पुलिस ने प्रत्याशी के ढोंग की पोल खोल दी। चुनाव में जीत के लिए एक प्रत्याशी ने खुद की कार को आग लगवाई। फिर फूट-फूटकर रोया और शिकायत की कि उस पर हमला किया गया है। यह सब चुनाव में वोटर्स की सहानुभूति जुटाने के लिए किया। अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि चुनाव में पलड़ा हल्का था, इसलिए यह सब किया।
20-21 नवंबर की रात करीब 1 बजे जेजेपी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष झालानी पर हमला होने का मामला सामने आया। रात करीब 1 बजे आशुतोष और उनके समर्थक रोड किनारे बैठकर रो रहे थे। आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने उनकी कार पर हमला किया। नई बोलेरो कार को आग लगा दी। प्रत्याशी व उनके साथियों के कपड़े फटे हुए थे। मामले की जानकारी मिलने पर मंडावर थाना पुलिस बनावड़ के पास स्थित सरकारी जीएसएस के पास पहुंची। मौके पर पाया कि जेजेपी प्रत्याशी आशुतोष और सहयोगी संजय लखेरा के सिर के बाल और चेहरा झुलसा हुआ था। आशुतोष झालानी और संजय लखेरा को मंडावरअस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस ने सोमवार रात से ही जांच शुरू कर दी। आशुतोष झालानी के रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से कॉल डिटेल निकलवाई। पूरे केस को खुद एसपी वंदिता राणा और एएसपीत बजरंग सिंह ने देखा। सभी सबूतों की जांच की गई तो पुलिस भी हैरान रह गई। मामला फर्जी था।