RASHTRADEEP NEWS
विधानसभा चुनावों में बतौर प्रत्याशी नामांकन भरने के लिए बुधवार को तीन दिन बीत गए लेकिन एक भी राष्ट्रीय पार्टी के नेता ने नामांकन दाखिल नहीं करवाया। पर आज बुधवार के दिन बीकानेर की चार विधानसभा से प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करेंगे।
आज बीकानेर की नोखा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशीला डूडी धर्मपत्नी रामेश्वर लाल डूडी भी 1:30 पर अपना नामांकन दाखिल करेगी। साथ ही डूडी की नामांकन रैली में सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रभारी रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी उपस्थित रहेंगे।
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत आज 12:30 बजे डूंगरगढ के मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी शिक्षा मंत्री बी. डी कल्ला भी आज सभा के बाद दसवीं बार अपना नामांकन 12:30 बजे बीकानेर मुख्यालय मे दाखिल करेंगे। उसी और श्रीकोलायत विधानसभा से आरएलपी के प्रत्याशी रेवंत राम पवार भी 12:00 आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।