RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी द्वारा टिकट लेकर यात्रा नहीं करने का विवाद दोनों राज्य सरकारों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। हरियाणा और राजस्थान दोनों राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं।
राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर और हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी के बीच टिकट को लेकर हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों में ठन गई।
इस विवाद के चलते जहां हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं, वहीं अब राजस्थान में भी हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काटे जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस पिछले तीन दिनों के भीतर राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के चालान काट चुकी है। विवाद के चलते हरियाणा रोडवेज ने राजस्थान में जाना बंद कर दिया है। इसके जवाब में राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान काटे गए हैं। दिल्ली पुलिस के एक ट्रैफिक कर्मचारी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजस्थान रोडवेज की बस का चालान काट रहा है।
यह है पूरा मामला
दोनों राज्यों के बीच परिवहन विभाग की बसों को लेकर जो विवाद हुआ है, उसकी जड़ तीन दिन पुरानी है।एक महिला पुलिसकर्मी तीन दिन पहले राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही थी, लेकिन बस कंडक्टर के किराया मांगने पर किराया नहीं दे रही थी, जिस पर इस कंडक्टर ने महिला पुलिस कर्मी को बस से नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उतरी। इस बहस का वीडियो काफी वायरल हुआ है।