RASHTRADEEP NEWS
जयपुर अग्निकांड की तस्वीरों ने हर किसी की हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में 43 घायलों को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, कुल 9 मौतें भी हो चुकी हैं। इस अग्निकांड की एक ऐसी ही झकझोर देने वाली तस्वीर एसएमएस अस्पताल मोर्चरी की है, जिसे देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे में जान गंवाने वाले ट्रक चालक का शव पोटली में डाल कर SMS अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, हॉस्पिटल में भर्ती कुछ मरीज कम झुलसे हैं, लेकिन उनके घाव काफी गहरे हैं। उनकी स्थिति भी काफी गंभीर बताई जा रही है।