Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • जोगमाया माता मन्दिर में 9 दिन भव्य श्रृंगार के दर्शन में उमड़े हजारो भक्त…
Image

जोगमाया माता मन्दिर में 9 दिन भव्य श्रृंगार के दर्शन में उमड़े हजारो भक्त…

RASHTRADEEP NEWS

जोगमाया माता जी मे लगा 56 भोग का प्रसादः इस नवरात्रि पर 9 दिन विशेष भव्य श्रृंगार पूजा हुई । वहीं शास्त्रों में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व बताया गया है। दशनाम गोस्वामी मोहल्ले में 400 वर्षो से प्राचीन श्री जोगमाया माता मंदिर में महा आरती महाप्रसादी में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने 56 भोग का प्रशाद लिया। वहीं दर्शन-पूजन कर पुण्य के भागी बने। ऐसी मान्यता है कि सच्चे हृदय से मां जोगमाया माता जी की आराधना करने वाले की सभी मुरादें पूरी होती हैं।

जोगमाया माता जी को बेला और चमेली गुलाब के साथ ही विभिन्न प्रकार के फूलों से सुंदर सजाया गया है। मंदिर में ही वैदिक विद्वानों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन कि गई। विशाल श्रृंगार के साथ ही महिला मंडल द्वारा भक्ति भजनों का भी आयोजन किया गया था। स्थानीय महिला कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। माता के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।

पुजारी मदन पुरी जी ने कहा कि माता का सैकड़ो साल पुराना और बहुत ही जागृत मंदिर है। नवरात्रि में 9 दिन भव्य श्रृंगार किया गया यहां पर पिछले एक सालों से पूजन तथा महिलाओं द्वारा भक्ति भजनों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें क्षेत्रीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *