RASHTRADEEP NEWS
यह घटना श्रीगंगानगर के करणपुर की है। जहां 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच ड्राइवर को भाडें का बोलकर बुलाने और फिर रास्ते में बंधक बनाकर लूटपाट कर ली। इस सम्बंध में पूगल पुलिस थाने में 3 डीएलएम करणपुरा के निवासी गामन खां ने ओमी गीदडावानी, सुरेन्द्र उस्मानखेड़ा, रणजी उस्मानखेड़ा, हाजीमारम खरल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, उसका बेटा को ओमी ने भाड़े का बोलकर उसे बुलाया और कुछ पैसे फोन पे कर दिए। जिसके बाद बेटा गाड़ी लेकर रवाना हो गया। आरोपित ने उसके बेटे को करणपुर में बंधक बना लिया और अपहरण कर गायब कर दिया। पमं आरेापियो ने उसके बेटे के पास m गाड़ी को गायब कर दिया और 38 हजार रूपए छीन लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।