RASHTRADEEP NEWS
जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने प्रिंसिपल को मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। इसकी सूचना मिलते ही स्कूलों में दहशत का माहौल है।जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया है। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी की जानकारी निकाल रही है।
जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। मोती डूंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को सबसे पहले सोमवार सुबह 6 बजे मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद बगरू स्थित एमपीएस, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मालपुरागेट बम्बाला पुलिया स्थित स्कूल में भी बम की सूचना मिली। इस तरह की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई है और अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं।एक दिन पहले जयपुर समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम सेउड़ाने की धमकी मिली थी।