Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • Breaking News: हरियाणा सरकार पर खतरा, एक्टिव हुए दुष्यंत चौटाला फ्लोर टेस्ट की मांग…
Image

Breaking News: हरियाणा सरकार पर खतरा, एक्टिव हुए दुष्यंत चौटाला फ्लोर टेस्ट की मांग…

RASHTRADEEP NEWS

हरियाणा में बड़े सियासी भूचाल के आसार हैं। जननायक जनता पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य में प्लोर टेस्ट की मांग कर दी है। इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल को पत्र भी लिख दिया है। खास बात है कि राजनीतिक उथल-पुथल ऐसे समय पर हो रही है, जब तीन निर्दलीय विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिख दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने लिखा है कि हाल ही में हुए इस्तीफे और समर्थन वापस लिए जाने के बाद भाजपा गठबंधन अल्पमत की कगार पर है। ‘मैं आपसे अपील करता हूं कि सरकार का बहुमत पता करने के लिए उचित अथॉरिटी को तत्काल ही निर्देश दिए जाएं।’

मंगलवार को ही तीन विधायकों ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इनमें दादरी से सोमवीर सांगवान, पुंडरी से रणधीर सिंह गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गौंडर का नाम शामिल है। तीनों विधायकों ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया था। साथ ही इन विधायकों ने कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *