RASHTRADEEP NEWS
यह घटना पाली के हाइवे पर गुंदोज और हाथलाई की है। जहां मंगलवार अलसुबह पैदल रामदेवरा दर्शन के लिए निकले तीन भाईयों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमे से दो की मौत हो गई और एक घायल है।
एक घायल भाई का इलाज पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में जारी है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गया। बताया जा रहा है की, गुजरात के जोरापुरा (बनासकांठा) निवासी 54 साल के भाथीसिंह पुत्र पोपटसिंह और उनके रिश्ते के भाई 47 साल के गोविंद पुत्र बालसिंह और 40 साल के तसूसिंह पुत्र हठीसिंह पैदल रामदेवरा दर्शन के लिए निकले थे। जिनमें गोविंद और तसूङ्क्षसह की मौत हो गई है।