Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • खाई के पानी में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत, गांव मेंछाया मातम…
Image

खाई के पानी में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत, गांव मेंछाया मातम…

RASHTRADEEP NEWS

अलवर जिले के मांदला गांव में भूरू का बास के पीछे की तरफ चल रही लीज नंबर 14 के पहाड़ के दो तरफ से किए जा रहे खनन कार्य के लिए बनाए गए रास्ते को लेकर बगल में खोदी गई खाई में भरे पानी में डूबने से दो भाईयों के तीन बच्चों की मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाले घटनाक्रम के बाद से माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की मौत की जानकारी मिलते ही मां बेसुध हो गई। पूरे गांव में मातम छा गया।

मिली जानकारी में बताया कि तीनों भाई-बहन पशु चराने के लिए पहाड़ों के पास गए हुए थे। लीज के लिए बनाए रास्ते की खाई में भरे पानी में डूबने से उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें बाला के दो पोते व एक पोती जिनका नाम अहसान (8 ) उर्फ गोलू और इंगलिशा (10 ) पुत्री दीन मोहम्मद और चचेरे भाई महबूब का सात वर्षीय साफिर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां दोनों तरफ उजाला करने के लिए खाई के अंदर से बिजली की तार डाल रखे हैं, जिससे लोगों ने अनुमान जताया कि पानी में करंट से बच्चे डूब गए।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने शवों को निकाल कर उनके घर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर एडिशनल एसपी, डीएसपी, थाना अधिकारी सहित पुलिस जाप्ते और क्यू आरटी टीम के साथ पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को शव रामगढ़ सीएचसी लाने के लिए कहा। इधर मृतकों के घर में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक परिजन पोस्टमार्टम के लिए शवों को लेकर रामगढ़ नहीं गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *