Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर की इंद्रागांधी नहर में मिले तीन शव…
Image

बीकानेर की इंद्रागांधी नहर में मिले तीन शव…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर के खाजूवाला के दंतौर क्षेत्र की नहर में मंगलवार को तीन लोगों के शव मिले हैं। याद रहे एक शव मंगलवार सुबह mila जबकि दो अन्य शव मंगलवार को तैरते हुए मिले है। तीनों शव खाजूवाला की मोर्चरी में रखे गए हैं जहाँ इनकी शिनाख्त अब तक नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार तैरते मिले शव में तीनों की उम्र पचास साल के आसपास है। तीनों ही शव 2-3 दिन पुराने हैं

माना जा रहा है कि इंदिरा गांधी नहर के श्रीगंगानगर साइड में ये लोग गिरे हैं, वही से बहते हुए आगे आ गए थे। तीनों शव मोर्चरी में रखे हैं और इनकी फोटो जारी करके शिनाख्त के लिए अपील की है। श्री गंगानगर के पुलिस थानों को भी ये फोटो भेजे गए हैं। सुबह एक शव मिला था, जिसकी शिनाख्त होती इससे पहले ही दो और शव मिल गये। अभी ये तय नहीं हुआ कि ये तीनों सुसाइड, एक्सीडेंट या फिर मर्डर से आये हैं। तीनों के शव पर कोई चोट या मर्डर के निशान नहीं है। तीनों का आपस में कोई संबंध है या नहीं। ये तीनों शव केएचएल नहर में मिले हैं। दंतौर थानाधिकारी जेठाराम मेघवाल मौके पर पहुँच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *