Connect with us

HTML tutorial

Bikaner

संघर्ष के तीन दशक… विजय आचार्य

Published

on

संघर्ष के तीन दशक “विजय आचार्य “

शायद ही ऐसा कोई नेता होगा जिसने संघठन को इतना समय दिया हो
आप सभी एक बार अवश्य पढ़े

पिछले 34 वर्षों मे संघठन द्वारा दिये गये दायित्व जिनका पूरी निष्ठा से सफलता पूर्वक निर्वहन किया गया, वे निम्न प्रकार से हे :-
सन् 1986-87 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर महामंत्री l
सन् 1992-93 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा पूराना शहर मण्डल अध्यक्ष l
सन् 1994 नगर परिषद चुनाव मे पार्षद बनने के पश्चात् पार्टी ने नियन-उपनियम समिति का चैयरमैन बनाया l
सन् 1997 मे भाजपा पुराना शहर मण्डल का महामंत्री बनाया l
सन् 1998 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिलाअध्यक्ष बनाया l
सन् 1999 मे दुरसंचार सलाहकार समिति मे सदस्य मनोनित किया एंव भारत सरकार के युवा एंव खेल-कूद मंत्रालय मे संभाग प्रभारी बनाया l
सन् 2001 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति मे सदस्य मनोनीत किया l
सन् 2003 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के द्वारा सीकर एंव बीकानेर देहात जिले का प्रभारी बनाया l
सन् 2012 मे प्रदेश भाजपा ने सदस्यता अभियान का जिला संयोजक मनोनित किया l
hb
अगस्त 2006 से जुलाई 2013 तक शहर जिला महामंत्री का दूसरा कार्यकाल पूर्ण किया l
सन् 2012 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव मे मेरठ जिले के बतौर विधानसभा प्रभारी तीन सप्ताह तक चुनाव संचालन का दायित्व निभाया l
सन् 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव मे नई दिल्ली की मोतीनगर विधानसभा सीट पर बतौर प्रभारी एक माह तक चुनाव संचालन का दायित्व निभाया l
अगस्त 2014 से 06 नवम्बर 2015 तक भाजपा शहर जिलाअध्यक्ष का कार्यकाल निभाया, इस दौरान नवम्बर 2014 मे हुएे नगर निगम चुनाव मे पार्टी को भारी बहुमत से विजय दिलाई l
अक्टूबर 2016 मे पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के तहत प्रदेश स्तरीय समिति मे शामिल किया गया तथा श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के प्रभारी का दायित्व सौपा l
जनवरी 2017 मे पं. दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार (विस्तारक) योजना के तहत प्रदेश स्तरीय समिति मे सदस्य के रुप मे शामिल किया गया तथा अजमेर व भरतपुर संभाग प्रभारी का दायित्व सौपा l
अप्रेल 2017 मे पार्टी द्वारा भरतपुर जिला संघठन प्रभारी बनाया गया l
2020 मे राष्ट्रिय परिषद सदस्य के रुप मे मनोनीत

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now