RASHTRADEEP NEWS
यह सड़क हादसा अनूपगढ़ से लगने वाले नेशनल हाईवे 911 पर गांव 23 ए पर हुआ है। जहां पर एक ई-रिक्शा और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार लगभग साढ़े छह बजे राजसिंह बावरी, सुखराम बावरी, धनकौर बावरी, दौलतराम बावरी को गांव 8के जाने के लिए अनूपगढ़ से एक ई रिक्शा पर बैठाया था। कुछ ही देर में गांव 23 ए मोड पर सामने से आ रही एक निजी बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह से टूट-फूट गई, बस कुछ दूरी तक ई-रिक्शा को घसीटती हुई ले गई। ई- रिक्शा में सवार ड्राइवर रमन गुप्ता पुत्र सतीष गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 17 नया 23, राजसिंह बावरी और एक अन्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो बुरी तरह से घायल हो गए।