RASHTRADEEP NEWS
श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना इलाके में गुरुवार रात को पुलिस ने 3 जनों को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। ये बदमाश श्रीगंगानगर से नशीली गोलियां खरीदकर इन्हें पदमपुर इलाके में ले जाते और वहां नशे के आदी लोगों को बेचते थे। इस पर मौके पर नाका लगाया तो तीनों तस्कर पकड़ में आए।
पदमपुर थाने के ASI कमल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुरुवार को गांव 38 पीएस के रवींद्र सिंह पुत्र रामस्वरूप, गांव 12 टीके के राधेश्याम पुत्र निहालचंद और गांव 38 आरबी के जसवंत सिंह पुत्र भजन सिंह के इलाके में नशा लाने की जानकारी मिली थी। पुलिस नाकाबंदी के दौरान गांव पांच ईईए के पास तस्करों की जीप रुकवाई तो इसमें सवार तस्कर घबरा गए। तलाशी ली तो जीप में 1600 नशीले कैप्सूल और 9800 नशीली गोलियां बरामद हुई। तीनों ने शुरुआती तौर पर श्रीगंगानगर से ये नशीली गोलियां लेकर आने की बात मानी है। पुलिस नशे के मुख्य सप्लायर के बारे में इनसे पूछताछ कर रही है। जांच ASI रणवीर सिंह को दी गई है।