RASHTRADEEP NEWS
युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह मामला हनुमानगढ़ के फेफाना क्षेत्र की है। इस सम्बंध में पालाराम जाट ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि रात को 8 बजे उसका चाचा महेन्द्र अपने घर पर था। तभी नरेश, दिनेश और प्रकाश के साथ एक-दो अन्य व्यक्ति कैम्पर गाड़ी में सवार होकर उसके चाचा महेन्द्र के घर आए और उसके चाचा को आवाज दी।
चाचा ने कहा कि कौन है, इतने में तीनों लोग उसके चाचा महेन्द्र के साथ मारपीट करते हुए उन्हें कैम्पर गाड़ी में डालकर जसाना सड़क के पास ले गए और मारपीट करने लगे। और साथ ही जेब से 22 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए। प्रार्थी ने बताया कि रास्ते से आते हुए बाइक सवार महेंद्र और भूप ने चाचा को संभाला और गंभीर घायल अवस्था में नोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।