RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में चुनावी रण चरम पर है। बीते दिनों पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री से जेल में मिलने की बात कहीं तो अब शिक्षा मंत्री दिलावर ने डोटासरा पर पलटवार किया है।
दिलावर ने कोटा में एक सभा में कहा कि, डोटासरा जी बोरिया बिस्तर बांधकर जेल जाने की तैयारी करें। जेल की रोटी और चाय का अभ्यास करें। जेल मे केजरीवाल से गठबंधन कर लेना। जेल से ही चुनाव लडना। साथ ही दिलावर ने कांग्रेस को भष्ट बताते हुए कहा कि ऐसी भ्रष्ट पार्टी को हिंद महासागर में फेंक दो ताकि दुबारा उठ ना पाए। ये राक्षस कोटी के लोग है जो कि अकबर को महान बताते है जबकि वो तो राक्षस के सामान था। इन्होंने हमारे बच्चों को कई साल गलतफहमी में रखा और गलत पढ़ाया।