Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान में ISI नेटवर्क पर कसा शिकंजा, दिल्ली पुलिस ने एक और संदिग्ध दबोचा…
Image

राजस्थान में ISI नेटवर्क पर कसा शिकंजा, दिल्ली पुलिस ने एक और संदिग्ध दबोचा…


ISI agent arrested in Rajasthan

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग इलाके से संदिग्ध जासूस मोहम्मद हसीन (34) को डिटेन किया है। हसीन, पहले से दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में चल रहे मोहम्मद कासिम (32) का बड़ा भाई है। दोनों भाइयों पर पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारियाँ भेजने का गंभीर आरोप है।

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को स्पेशल सेल की टीम डीग के पहाड़ी थाना क्षेत्र स्थित गंगौरा गांव पहुंची थी, जो कासिम और हसीन का पैतृक गांव है। गांव में छापेमारी के दौरान हसीन नहीं मिला, जिसके बाद उसके नगर इलाके में होने की जानकारी मिली। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे शाम को नगर से डिटेन कर लिया और पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया। स्पेशल सेल की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार कासिम ने पूछताछ में बताया कि उसका भाई हसीन भी ISI के संपर्क में था और पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियाँ भेजता था। इतना ही नहीं, हसीन खुद भी पाकिस्तान जाने वाला था, लेकिन वीजा संबंधी अड़चनों के चलते उसकी यात्रा रद्द हो गई। इसके बाद कासिम खुद अगस्त 2024 और फिर ईद 2025 पर पाकिस्तान गया और वहां ट्रेनिंग भी ली।

कासिम ने खुलासा किया कि उसने दिल्ली में कुछ लोगों को सिम कार्ड उपलब्ध कराए ताकि ISI से सीधा संपर्क बन सके। इन सिम कार्ड्स का उपयोग भारत की जासूसी सूचनाओं को लीक करने में किया जाता था।जांच में यह भी सामने आया है कि कासिम और हसीन का संपर्क नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से भी था, जिस पर ISI एजेंट होने का शक जताया गया। भारत सरकार ने इस आधार पर दानिश को देश से वापस पाकिस्तान भेज दिया है।

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से नाकाम हुई बड़ी साजिश

देश की सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से एक बार फिर पाकिस्तान की बड़ी जासूसी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। दोनों भाइयों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *