Rajasthan Politics – राजस्थान के CM Bhajanlal Sharma पर विफलताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली खुद ही फंस गए। Tikaram jully ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में 35 करोड़ रुपये की लागत से बनी 25 सड़कों का लैब टेस्ट में फेल होने का मुद्दा उठाया तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने पोल खोल दी।
टीकाराम जूली के आरोपों को लेकर राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्स पर जवाब दिया। कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इन सड़कों में से 9 सड़कों की जांच की गई जिनके सैंपल फेल पाए गए। अतः इनमें ज़िम्मेदार अधिकारीयों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रक्रियाधीन है तथा संवेदक के विरुद्ध वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित है। PWD ने कहा कि जिन सड़को की गुणवत्ता के संबंध में आप द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई है, ये सभी सड़कें गत सरकार के कार्यकाल में बनी है।