RASHTRADEEP NEWS
कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। एआईसीसी ने आदेश जारी कर दिए है। टीकाराम अलवर ग्रामीण से विधायक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के करीबी माने जाते हैं। गहलोत गुट से है। बता दें करीब एक महीने से कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर खींचतान चल रही थी। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नरेंद्र बुढ़ानिया, महेंद्र जीत सिंह मालवीय और सचिन पायलट के नाम चर्चा में थे।

सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही रेस से बाहर हो गए थे। ऐसे में माना जा रहा था कि सचिन पायलट गुट के मुरारी लाल मीणा नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं। लेकिन माना जा रहा है गहलोत गुट ने इसका विरोध कर दिया। टीकाराम जूली गहलोत गुट के माने जाते है। दलित वर्ग से आते है। गहलोत सरकार में श्रममंत्री और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रहे है।