Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निकली तिरंगा यात्रा…
Image

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निकली तिरंगा यात्रा…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर जिले के दंतौर विकास सर्वाजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस 2024 के अनुसरण में “तिरंगा रैली यात्रा” निकाली। नशा मुक्ति केंद्र से निकली राजकीय माध्यमिक विद्यालय ,व् राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय , नवजीवन विधालय के कार्मिक व् विधार्धियों के साथ विलीन हुई तथा इनका अच्छा सहयोग रहा ।तथा गली मोहल्लों से होते हुए नशा मुक्ति की रैली नशा मुक्ति केंद्र पर पूर्ण हुईं ।

संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग श्रीमान लीलाधर पवार के तत्वधान में व् दंतौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट पदाधिकारींअध्यक्ष श्रीपूनमचंद जी ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रींसुभाष चद्र जी व् सचिव रामकिशोर जी के सहयोग से कार्यक्रम का आगाज हूआ ।परियोजना निदेशक राजकुमार सियोल ने नारा बोला विकसित भारत का एक ही सपना , नशा मुक्त हो भारत अपना। नशा मुक्त भारत संकल्प का सपना साकार करने में हम सभी का योगदान महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए सबसे पहले हमें नशे से स्वतंत्र होना होगा। रैली यात्रा में नशा मुक्ति कार्मिक हरिओम, विनोद, मणि कुमार, गुमनाराम , सिद्धराम ,जगदीश, मदनलाल लटियाल, अरविंद, दयाराम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *