RASHTRADEEP NEWS
गुरू जम्भेश्वर भगवान ने अपनी शब्दवाणी मै कहा था की, हरी कंकेङी मडप मेङी जहां हमारा वासा। गुरू महाराज से भक्तो ने पुछा गुरूजी आप कहा मिलोगै आपकी मुर्त सुर्त किस जगह महसूस व देख सकतै है। तो गुरू जाभोजी ने कहा भक्तो को जो धोरा मरूधर भुमी मै विरान है गंदकी नही है एकदम साफ सुथरा है।
उस पर हरी कंकेङी [ झाळ ] उगती है उस जगह मेरा निवास करता हु तो यह धोरा पर आसपास के भक्तो ने निर्णय लिया की इस स्थान पर जागरण दिलवाकर आने वाले समय मे जम्भेश्वर भगवान का भव्यं मन्दिर का निर्माण करेगे तो इसका नाम जम्भेश्वर धोरा मंदिर चक 3 PSD गोङू कुमठावाला ताल दिनाक 3 अगस्त 2024 शाम 9 बजे से जागरण व हवन व पाहल 4 अगस्त 2024 सुबह 8 बजै से गायक कलाकार – आचार्य युवा संत श्री बालाचार्य जी महराज जैसला फलोदी, इस जागरण का सिधा प्रसारण युटयुब चैनल S balachry पर किया जायेगा निवेदक – श्रीचंद चौधरी पवन बेनिवाल, सुनिल , राकेश , रामकिशन व समस्त ग्रामवासी गोङू।