RASHTRADEEP NEWS – राजस्थान के आयुर्वेद निदेशालय ने कंपाउंडर और नर्स जूनियर ग्रेड के 740 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का यह आखिरी मौका है, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2025 है। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल 740 पद भरे जाएंगे। इसमें से नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए 650 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 90 पद आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास आयुर्वेद नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही इंटर्नशिप का अनुभव होना भी जरूरी है। यह योग्यता आवेदन की आखिरी तारीख तक पूरी होनी चाहिए।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 साल
अधिकतम आयु: 40 साल (1 जनवरी, 2025 तक)
आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य/अनारक्षित श्रेणी: 600 रुपये
आरक्षित/दिव्यांग श्रेणी: 400 रुपये
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2025 है.
आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आखिरी मौका 18 जनवरी 2025 तक मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर “कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड 2024” लिंक पर क्लिक करें। अब नया रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें। आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन जमा करने के बाद भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।