RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी। मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. पहले पोस्टर बैलेट की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। मतगणना से एक दिन पहले शनिवार को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर में प्रेस कॉफ्रेंस कर काउंटिंग के बारे में जानकारियां दी।
उन्होंने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। 33 जिलों के 36 जगहों पर वोटों की गिनती होगी। सभी जगहों पर मतगणना जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में होगी। प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सुबह 8 बजे से वोट गिने जाएंगे। सबसे पहले 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। 08:30 से ईवीएम की गणना होगी। 51890 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना के लिए मतगणना केंद्रों पर 2524 मेज लगाई गई हैं। इनमें कुल 4245 चरण में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शिव विधानसभा सीट में सर्वाधिक 34 राउंड में वोटों की गिनती होगी। जबकि सबसे कम अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट 14 राउंड की गिनती होगी। 9 विधानसभा सीटों पर 25 से अधिक राउंड की गिनती होगी। ऐसे में यहां नतीजे देरी से आएंगे।