RASHTRADEEP NEWS
मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 48 घंटों में हीट वेव की चेतावनी दी है। वहीं अगले 2 दिनों में बीकानेर संभाग में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर भी जा सकता है। विभाग के अनुसार, आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में और दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं अधिकतम तापमान 44- 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव/लू चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बीकानेर, जोधपुर, और जैसलमेर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। वहीं 8 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। इससे पहले पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश की कई स्थानों पर बादल छाए रहे। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई स्थानों पर हलकी बूंदे-बांदी भी हुई और उत्तरी हवाओं की वजह से तापमान में कमी आई।