RASHTRADEEP NEWS
यह घटना उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे की है। जहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर और टेंपो की बीच टक्कर हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गए, जिसके चलते ट्रेलर चालक ने नियंत्रण खोया और ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में आठ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। वही, मृतकों में चार महिलाएं और एक बच्चा है। फिलहाल हॉस्पिटल में घायलों का इलाज जारी है।