RASHTRADEEP NEWS – आखिरकार तबादला सूची का इंतजार खत्म हुआ। चिकित्सा विभाग में बड़े स्तर पर चिकित्सकों के तबादले किए गए. पहली सूची में 311 चिकित्सकों को इधर से उधर किया गया। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की मंजूरी के बाद आदेश जारी किया।
मेडिकल के विभिन्न कैडर में 1337 कार्मिकों के जंबो तबादले किए गए। सर्वाधिक 656 नर्सिंग ऑफिसर को इधर से उधर किया गया। इसके अलावा रेडियोग्राफर, नर्सिंग ट्यूटर, फार्मासिस्ट, LHV, लैब असिस्टेंट, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य संवर्ग में तबादले किए गए। चिकित्सा मंत्री की मंजूरी के बाद निदेशक अराजपत्रित ने आदेश जारी किए।
चिकित्सा विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है। ड्रग आयुक्तालय में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। 46 ADC और DCO को इधर से उधर किया गया। लिस्ट में 20 सहायक औषधि नियंत्रक की जिम्मेदारी बदली. ADC महेंद्र जूनवाल को अलवर, ADC दिनेश तनेजा और जितेंद्र मीणा को जयपुर सेठी कॉलोनी, ADC भरत गोस्वामी को पाली, ADC प्रहलाद मीणा को टोंक, ADC संजय पारीक को जयपुर मुख्यालय, ADC सुरेश सामर को उदयपुर, ADC सुनील मित्तल को जालोर, ADC देवेंद्र गर्ग को कोटा,ADC वचन सिंह मीणा को जयपुर सेठी कॉलोनी, ADC चन्द्रप्रकाश जाटव को सवाईमाधोपुर, ADC नरेंद्र रैगर को जयपुर सेठी कॉलोनी, ADC अजीत जैन को चूरू, ADC अनिल कुमार अग्रवाल को जयपुर मुख्यालय, ADC अशोक मित्तल को अलवर, ADC ललित अजारिया को बांसवाड़ा, ADC मनोज धीर को RMSCL, ADC सुभाष चंद को जयपुर मुख्यालय, ADC राकेश वर्मा को जोधपुर, ADC अजय सबल को हनुमानगढ़ की जिम्मेदारी दी। चिकित्सा मंत्री की मंजूरी के बाद आदेश जारी किए गए।