Connect with us

HTML tutorial

Business

अगले 10 साल में ट्रैवल – टूरिज्म इंडस्ट्री 12% की दर से करेगी ग्रोथ, जानिए…

Published

on

RASHTRADEEP NEWS

ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड के 775 करोड़ रुपए के आइपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। यात्रा ऑनलाइन ने आइपीओ के लिए प्रति शेयर इश्यू प्राइस 135 से 142 रुपए तय किया है। आइपीओ में कंपनी के प्रमोटर्स 173 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे, वहीं 602 करोड़ रुपए ने नए शेयर जारी होंगे। यात्रा ऑनलाइन के को-फाउंडर और सीईओ ध्रुव श्रृंगी से ट्रैवल-टूरिज्म इंडस्ट्री और कंपनी के भविष्य की योजनाओं पर पत्रिका की खास बातचीत…

1. कोविड के बाद ट्रैवल-टूरिज्म इंडस्ट्री रिकवर हो रही है, आगे का भविष्य कैसा रहने वाला है?
कोविड ने ट्रैवल-टूरिज्म इंडस्ट्री को थोड़ा झटका दिया, लेकिन अब काफा अच्छी रिकवरी हो गई है और आगे भी यात्रा सुखद ही रहेगी। हमें उम्मीद है कि अगले 10 साल तक इंडस्ट्री 10% से 12% की रेट से ग्रोथ करेगी। हम इस इंडस्ट्री के बड़े प्लेयर हैं। कोविड से पहले हम सालाना इंडस्ट्री से दोगुना यानी 20% की दर से ग्रोथ कर रहे थे। आगे भी हम मार्केट से अधिक तेजी से ग्रोथ करेंगे।

2. आइपीओ से 602 करोड़ रुपए को कहां खर्च करेंगे?
आइपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार और विकास के लिए होगा। अब टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में भी ट्रैवल बढ़ता जा रहा है, एयरपोर्ट बढ़ रहे हैं। इन शहरों में मार्केटिंग और कस्टमर एक्यूजीशन यानी नए ग्राहकों को जोडऩे और पुराने ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखने के लिए भी पैसा खर्च करेंगे। हमने पहले भी कई कंपनियों का अधिग्रहण किया है और और भी कंपनियों के अधिग्रहण की योजना है। टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने के साथ नए प्रोडक्ट्स डेवलप करने के लिए भी निवेश होगा।

3. कंपनी का पीई रेशियो 219 गुना है, क्या यह वैल्यूएशन ज्यादा नहीं है?
पीई रेशियो सिर्फ एक पहलू है, अगर आप कंपनी के वैल्यूएशन की तुलना इसके ग्रोथ, रेवेन्यू, इबिटा और टैक्स देने के बाद मुनाफा (पैट) से करेंगे तो शेयर की कीमत जायज लगेगी। हम हाई ग्रोथ कंपनी हैं। आज के हिसाब से पीई अधिक लग सकता है, पर जब इंटरेस्ट कॉस्ट कम होगा तो अगले साल के नजरिए से कंपनी का मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक लगेगा।

4. आपकी कंपनी का रेवेन्यू कहां से आ रहा है?
करीब 70% रेवेन्यू एयरलाइंस टिकटों की बिक्री से आता है। 22% से 22% होटल्स और 8% से 10% कार-बस-ट्रेन आदि की बुकिंग से आता है। हमें उम्मीद है कि होटल बिजनेस एयरलाइंस से थोड़ा तेजी के बढ़ेगा। तीन-चार साल बाद होटल से 30% से 35% रेवेन्यू आएगा।

Advertisement

5. निवेशक यात्रा ऑनलाइन के आइपीओ में क्यों निवेश करे?
क्योंकि ट्रैवल इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है और हमारी कंपनी 2020 से ही ऑपरेटिंग लेवल पर मुनाफे में है। देश में लोगों की आय और खपत बढ़ती जा रही है जिससे ट्रैवल इंडस्ट्री हाई ग्रोथ कैटेगरी में है।
– हमारा कॉरपोरेट ट्रैवल बिजनेस शानदार है, जिसमें एक बार कस्टमर हमसे जुड़ जाने के बाद वर्षों तक हमारे साथ बना रहता है। 
– हमने जो प्लेटफॉर्म बनाया उसका इस्तेमाल रिटेल और कॉरपोरेट दोनों कस्टमर एकसाथ कर सकते हैं। कॉमन प्लेटफॉर्म बनाने से हमारा कस्मटर एक्यूजीशन कॉस्ट कम है और आगे और घटेगी।

6. ट्रैवल इंडस्ट्री में एआइ क्या भूमिका निभाएगा?
कोरोना से पहले हम 2500 कर्मचारियों के साथ काम कर रहे थे, आज हम उसी रेवेन्यू लेवल पर आ गए हैं, लेकिन कर्मचारियों की संख्या घटकर 1250 रह गई है। इसका क्रेडिट एआइ और ऑटोमेशन को जाता है। एआइ से भविष्य में लेबर कॉस्ट कम करने में मदद मिलेगी।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now