RASHTRADEEP NEWS
जोधपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल भारी बारिश के चलते जोधपुर के स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी। इसके बाद बुधवार को स्कूल फिर से खुले। आज सुबह एक स्कूली वैन बच्चों को लेकर सेनापति भवन के पास से गुजर रही थी। इस दौरान एक नीम का पेड़ स्कूली वैन पर गिर गया। गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई।
स्कूली वैन में 14 बच्चे सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला। वहीं सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची है। बता दें कि शहर में बुधवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को जोधपुर शहर में जमकर बरसात हुई थी। इसके चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी।
WhatsApp Group Join Now