Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: शहर में जगह जगह सीवरेज चौक से परेशान भाजपा पार्षद ने नगर निगम में दिया धरना…
Image

बीकानेर: शहर में जगह जगह सीवरेज चौक से परेशान भाजपा पार्षद ने नगर निगम में दिया धरना…

RASHTRA DEEP NEWS

शहर में एक तरफ बरसात का पानी एकत्रित हो रखा है, और दूसरी तरफ जगह जगह सीवरेज चौक हो जाने पानी बाहर एकत्रित हो गये है। कई चैम्बरों के ढक्कन खुले रहने से आये दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

वार्ड ने 37 की लक्ष्मी कंवर हाड़ला पार्षद बताया कि कई बार महापौर को इस बारे में लिखित में कहा गया है। कि आप वार्डा में जमा हो गया है और चैम्बरो के ढक्कन खुले रहने से रात के समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, कई बार ऐसे खुले ढक्कनों के कारण युवाओं की जान जा चुकी है, इसके बाद भी निगम प्रशासन चेत नहीं रहा है।

इसको बात को लेकर सोमवार को भाजपा नेता श्याम सिंह हाड़ला नेतृत्व में निगम आयुक्त कार्यालय के आगे धरना लगाकर अपना विरोध जताते हुए कहा कि, आयुक्त द्वारा अनदेखी सौतले व्यवहार कर रहे है। निगम के आयुक्त वादा करके अब धनराशि का अभाव बताते हुए धनराशि नहीं होने की बात कहकर काम नहीं करवा सकते है। हाडला बोले कि जब तक हमारी मांगों को नहीं मानी जायेगी तब तक धरना जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *