RASHTRADEEP NEWS
अशोक गहलोत सरकार के दौरान राजस्थान के सबसे चर्चित फोन टैपिंग मामले में अब नया मोड़ आ गया है। अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें लोकश शर्मा ने बढ़ा दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के OSD रह चुके लोकेश शर्मा अब फोन टैपिंग मामले में सरकारी गवाह बन चुके हैं। इसके लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंजूरी दिया है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी और क्षमा की अपील की थी। अब इसी याचिका को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। सरकारी गवाह बने के बाद, अब अशोक गहलोत की टेंशन बढ़ चुकी है। इससे पहले क्राइम ब्रांच के मामले में राजस्थान सरकार की ओर से जो कोर्ट में याचिका दायर की थी, उसे भी वापस ले लिया गया है। जिससे क्राइम ब्रांच अब राजस्थान में जांच के लिए आ सकती है।