RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले की कोलायत के गांव हाडला, गोलरी, टेचरी में अवैध खनन व अवैध रॉयल्टी वसूली व गुंडागर्दी को रोकने के लिए बीकानेर ट्रक यूनियन आंदोलन की राह पर है। मंगलवार को ट्रक यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर इस पर कार्यवाही करने की मांग की।
यूनियन के लोगों ने बताया कि हम ट्रक मालिक व ट्रक चालक है जो कि ट्रकों को माल का परिवहन का कार्य करते है। कोलायत के गांव हाडला, गोलरी, टेचरी गांवों से क्ले, सिलिका सैंड आदि का परिवहन करते है। उक्त गांवों में सरकार द्वारा नियमानुसार खान का कार्य भी आवंटित है। लेकिन बदमाश व आपराधिक प्रवृति के लोगों ने आपस में गैंग व गुट बनाकर सरकारी नियमों के विपरित अवैध खनन किया जा रहा है और फिर रॉयल्टी ठेकेदार से मिलीभगत कर अवैध परिवहन करवाया जाता है।
रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा अपने आदमियों व गुंडों के दम पर ट्रक ऑपरेटरों व चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। ट्रक चालकों द्वारा विरोध करने पर मारपीट की जा रही है, उन्हें पीटा जा रहा है, ट्रकों का पीछा कर अकेले होने पर मारपीट कर रुपए छीने जा रहे है, जिसका एक मुकदमा जामसर थाने में दर्ज हुआ है। जिसके कारण ट्रक मालिकों व ट्रक चालकों में आक्रोश है और अवैध खनन व अवैध रॉयल्टी वसूली के खिलाफ आंदोलन की राह पर है। ट्रक यूनियन की मांग है कि उक्त तीनों गांवों में अवैध खनन को रोका जाए, रॉयल्टी ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाकर अवैध रॉयल्टी वसूली व गुंडागर्दी पर रोक लगाई जाए अन्यथा समस्त ट्रक चालक व ट्रक ऑपरेटर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।