RASHTRADEEP NEWS
यह हादसा अलवर में शुक्रवार शाम 6.30 बजे रामगढ़ रोड पर बगड़ तिराहे के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। हादसे में पति-पत्नी और दोहिते की मौत हो गई। एक बच्चा गंभीर घायल हो गया। बाइक सवार दंपती अपने दोहितों के साथ भतीजे की शादी में शामिल होने जा रहा था।
एएसआई महावीर प्रसाद ने बताया- हादसे में फिरोजपुर झिरका (हरियाणा) निवासी आस मोहम्मद (67), उसकी पत्नी हमीदन (65), इनका दोहिता अलफैज (12) निवासी गांव बनैनी, सीकरी, डीग की मौत हो गई। वहीं अरमान (6) का जिला अस्पताल अलवर में इलाज चल रहा है। अरमान भी दंपती का दोहिता है। ट्रक ड्राइवर 300 मीटर दूर तक बुजुर्ग का शव घसीटते ले गया। बाद में फरार हो गया। आस मोहम्मद के 4 बेटियां हैं।