





RASHTRA DEEP।
ट्विटर ने उन अकाउंट्स का अब ब्लू टिक हटाया हैं, जो बिना पैड सर्विस के थे। इस लिस्ट में उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीएसपी प्रमुख मायावती, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, डिंपल यादव, और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी के ब्लू टिक हटा दिए.!!
ट्वीट के CEO Elon Musk 12 अप्रैल को ऐलान कर दिया था, कि 20 अप्रैल तक लेगेसी वेरीफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएंगे। ब्लू टिक अब मंथली पैड सर्विस वालो को ही मिलेगा। अब कोई ट्वीटर यूजर ब्लू टिक चाहता है, तो उसे सब्सक्रिप्शन लेना आवश्यक हो गया है।
ट्विटर यह सब्सक्रिप्शन इसलिए लगा रहा है, क्योंकि Elon Musk ने ट्वीटर को खरीदने में काफी पैसा खर्च किया है। और ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के बाद भी, Elon नही रुकेंगे। अब वह नए नए फैसले लेकर पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे उनका ट्वीटर पर लगाया हुआ अमाउंट रिकवर हो सके।
