Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • पांच किलो अवैध पोस्त छिलका सहित दो आरोपी गिरफ्तार…
Image

पांच किलो अवैध पोस्त छिलका सहित दो आरोपी गिरफ्तार…

RASHTRADEEP NEWS

हनुमानगढ़ की जंक्शन पुलिस ने 5 किलो अवैध पोस्त छिलका सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों तस्कर पंजाब राज्य के निवासी हैं। जंक्शन थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर रेंज आईजी और एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ के विशेष अभियान के तहत दो जनों को अवैध पोस्त छिलका सहित गिरफ्तार किया गया है। सतपाल बिश्नोई ने बताया की थाने में तैनात एसआई चुका इलाके की गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान जैसे ही पुलिस टीम सड़क आम संगरिया रोड़ एनजी नहर पुलिया रोही सतीपुरा के पास पहुंची तो दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रोक कर जब दोनों की तलाशी ली तो दोनों के पास से 5 किलो अवैध पोस्त छिलका बरामद हुआ। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

पुलिस पूछताछ में दोनों की पहचान तरसेमलाल उर्फ काला (45) पुत्र कशमीरीलाल निवासी कखावाली रोड, एससी कालोनी पंजाब, पुलिस थाना लम्बी जिला मुक्तसर पंजाब और चडत सिंह (75) पुत्र स्व0 बागा सिंह निवासी गली नंबर 7, भगवानपुरा रोड, लुक प्लांट के पीछे, नवा पिण्ड मलोट पुलिस थाना सदर मलोट जिला मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *