RASHTRADEEP NEWS
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आधी रात को बड़ी कार्रवाई की। रुपए लेकर अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी देने वाले अधिकारी को एसीबी ने ट्रैप कर दिया। एसएमएस अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह को एक निजी चिकित्सालय के ऑर्गन ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर अनिल जोशी से 70 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उधर रिश्वत देने के आरोप में अनिल जोशी को भी एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ चल रही है। एसीबी यह पता लगाने में जुटी है कि फर्जी एनओसी का यह खेल कब से चल रहा है।
हाई मैनेजमेंट ने दी गड़बड़ी की शिकायत, एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल के हाई लेवल मैनेजमेंट की ओर से इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई गई कि अंग प्रत्यारोपण का सर्टिफिकेट एक कमेटी की सिफारिश के बाद जारी किया जाता है। कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कमेटी के सदस्यों की अनुमति के बिना ही अंग प्रत्यारोपण के सर्टिफिकेट बनाए गए। इस पर एसीबी की टीम ने निगरानी शुरू की। रविवार आधी रात को डेढ़ बजे एसीबी की टीम ने अंग प्रत्यारोपण के सर्टिफिकेट के लिए 70 हजार रुपए की रिश्वत लेने और देने वाले को गिरफ्तार कर लिया।