RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर शहर के एक ओवरब्रिज से दो बाइक सवार नीचे गिर गए। जिससे दोनों ही घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को चौखूंटी ओवरब्रिज से दो युवकों के गिर जाने का मामला सामने आया है। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन घटनास्थल सकरी जगह होने से पुलिस की गाड़ी और एम्बुलेंस दोनों ही नहीं पहुंच पाए। ऐसे में टैक्सी में हॉस्पिटल ले जाया गया। दोनों घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।