Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • एक फंदे से लटक कर दो भाइयों ने किया आत्महत्या…
Image

एक फंदे से लटक कर दो भाइयों ने किया आत्महत्या…

RASHTRADEEP NEWS

यह घटना दौसा के लालसोट में रामगढ़ थाना इलाके के गांव जगनेर तुर्कान का है। जहां दो सगे भाइयों ने गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे फंदे से लटक कर जान दे दी। दोनों के फंदे पर लटकने से दुपट्‌टा टूट गया। जिसकी वजह से कालूराम (22) चारपाई और उसका छोटा भाई भूराराम (19) जमीन पर गिर गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनों के गले में फंदे के निशान थे और उनकी मौत हो चुकी थी।

प्रथम दृष्टया दोनों के फंदे से लटक कर सुसाइड करना लग रहा है। वहीं पुलिस ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस के अनुसार दोनों भाई कालूराम और भूराराम अविवाहित थे। उनका मां का निधन पहले ही हो चुका है।

जानकारी के जानकारी, कालूराम और भूराराम का पिता के साथ हमेशा विवाद होता रहता था। इस मामले में पुलिस पिता से भी पूछताछ करेगी। इस दौरान पिता शराब के नशे में मिला। दोनों भाई जयपुर में रहकर मजदूरी करते थे और चार-पांच दिन पहले ही दोनों जयपुर से घर आए थे। पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *