RASHTRADEEP NEWS
हादसा हनुमानगढ़ के घड़साना मंडी के गांव नौ एमजीएम का है। जहां पर एक खेत में पानी के लिए डिग्गी बनाने को लेकर खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान पिता और उसके बेटे काम कर रहे थे।
इसी दौरान मिट्टी धस गई और मिट्टी में तीनों दब गए। आसपास के लोगों के सहयोग से जेसीबी को बुलाया गया और जेसीबी से उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन दो भाईयों की मौके पर ही मौत हो गयी है। वहीं पिता की हालात बेहद खराब हो गयी। जिसके बाद घायल अवस्था में पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में बंशीधर के दोनों बेटे जगदीश और तेजाराम की मौत हो गई।