RASHTRADEEP NEWS
यह घटना चुरू के रतनगढ़ की है। जहां पर हंसासर गांव में तीन दोस्त नहाने के लिए डिग्गी के पास गए। जहां पर दो दोस्त तो नहाने के लिए डिग्गी में चले गए, तीसरा बाहर ही रहा। इसी दौरान नहाते समय अचानक से बच्चे डूबने लगे, तबबा हर खड़े बच्चे ने आसपास के लोगों को बताया। डिग्गी में डूबे मोहित नायक और बाबूलाल नायक की मौत हो गयी। पुलिस और गांव वालो की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।